काफेलनू स्कूल में निपुण मेले का आयोजन, 100 बच्चों ने लिया भाग  

शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफेलनू  में निपुण मेले का आयोजन किया गया इस मेले में केंद्र पाठशाला कोरग के अधीनस्थ पाठशालाओं से लगभग 100 बच्चों ने भाग  लिया

काफेलनू स्कूल में निपुण मेले का आयोजन, 100 बच्चों ने लिया भाग  

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह    09-06-2022

शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफेलनू  में निपुण मेले का आयोजन किया गया इस मेले में केंद्र पाठशाला कोरग के अधीनस्थ पाठशालाओं से लगभग 100 बच्चों ने भाग  लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा ने बच्चों को निपुण भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने अभिभावकों को पाठशाला के विकास के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की कार्यक्रम में बड़ोल पंचायत के प्रधान  बबीता देवी, पूर्व प्रधान  गुमान सिंह, पूर्व बीडीसी मेंबर जागर सिंह एवं चंद्रकला पुर्व पंचायत प्रधान भाव सिंह,  सेवानिवृत्त फौजी राजेंद्र सिंह, एसएमसी के सदस्य एवं विद्यांजलि योजना के तहत बच्चों को काफेलनु पाठशाला में निशुल्क रूप से शिक्षा प्रदान कर रही। 

निपुण मेले में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई  तथा सभी सफल आयोजन के लिए समस्त अध्यापकों तथा अभिभावकों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।