कैबिनेट मीटिंग कैंसिल : 23 को पूर्व सीएम धूमल के घर जाएगी सरकार वजह जानकर रहेंगे हैरान 

प्रदेश सरकार ने सोमवार 23 मई को बुलाई गई कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है। यह बैठक अब 26 मई को शिमला में होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे

कैबिनेट मीटिंग कैंसिल : 23 को पूर्व सीएम धूमल के घर जाएगी सरकार वजह जानकर रहेंगे हैरान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-05-2022

प्रदेश सरकार ने सोमवार 23 मई को बुलाई गई कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है। यह बैठक अब 26 मई को शिमला में होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। 

सरकार ने यह बदलाव हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के परिवार द्वारा रखे गए एक आयोजन में शरीक होने के लिए किया है। बताया जा रहा है कि प्रेम कुमार धूमल और शीला धूमल की शादी के 50वीं सालगिरह पर उनके बेटे अनुराग सिंह ठाकुर और अरुण धूमल हमीरपुर के बडू में एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। 

सोमवार 23 मई को 12:00 बजे वहां प्रीतिभोज भी रखा गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके कई कैबिनेट सहयोगी भी जाएंगे। चुनावी वर्ष में भाजपा ऐसा कोई संदेश नहीं देना चाहती, जिससे यह दिखे की पार्टी में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं है। 

हालांकि दो दिन पहले ही कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर की जनसभा में ही आरोप लगाया था कि प्रेम कुमार धूमल की सरकार में कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस आयोजन के बहाने अब सुक्खू को भी आरोप का जवाब भी मिल जाएगा।