कबाड़ सटोर में भीषण अग्निकांड, आग पर काबू पाने में जुटा दमकल विभाग , लाखों का नुकसान

कबाड़ सटोर में भीषण अग्निकांड, आग पर काबू पाने में जुटा दमकल विभाग , लाखों का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 04-10-2020

मैहतपुर में एक कवाड़ स्टोर में भयानक आग लग गई। अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है। दमकल विभाग की गाडि़यां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गई हैं। लेकिन आग काफी भयानक हो चुकी है। स्‍टोर के भीतर 50 लाख रुपये से ज्‍यादा का कवाड़ रखा था। तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची थी।

आग भयानक होती देख दमकल विभाग ने दो और गाडि़यां मौके पर बुलाईं। नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कवाड़ी की दुकान में कई पुराने वाहनों के इंजन, बॉडी पार्ट, गत्ता और ऐसी सामग्री है, जिसको आग ने अपनी चपेट में ले लिया है।

इस सामान में तेजी आग भड़क गई, इस कारण दमकल विभाग की टीम को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। एक किलोमीटर क्षेत्र में धुआं फैल गया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं। बिजली बोर्ड के कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत सप्‍लाई काट दी गई। कवाड़ के काम में इस्तेमाल होने वाली काफी मशीनरी भी आग की चपेट में आई है।

आग पर काबू पाने के लिए सामान को हटाने के लिए एक जेसीबी मशीन को भी लगाया गया। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कवाड़ के स्‍टोर में आग भड़कने से आसपास के उद्योग मालिकों में भी दहशत का माहौल है। पंजाब के नंगल बीबीएमबी से भी दो दमकल गड़ियां मौके पर जुटी हैं।

एसडीएम मुख्यालय डा. सुरेश जसवाल भी मौके पर पहुंचे। साथ में काफी उद्योग होने के कारण आग पर चारों ओर से काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी मशीन का भी सहारा‍ लिया गया। मशीन से सामान को पीछे हटाकर आग पर पानी की फुहार बरसाई।