कृमि दिवस पर निजी व सरकारी स्कूलों के 35437 बच्चो को दी गई एल्बेंडाजोल की खुराक
राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सिरमौर जिला में हजारों बच्चो को अल्बेंडाजोल की खुराक दी गई खुराक देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे जिसके लिए सेंकड़ों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिक्षकों की भी सेवाएं ली गई
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-11-2022
राष्ट्रीय कृमि दिवस पर सिरमौर जिला में हजारों बच्चो को अल्बेंडाजोल की खुराक दी गई खुराक देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे जिसके लिए सेंकड़ों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिक्षकों की भी सेवाएं ली गई।
अकेले नाहन के धगेडा ब्लॉक में 35437 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई । मीडिया से बात करते हुए धगेडा ब्लॉक की बीएमओ डॉ मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि धगेडा ब्लॉक में 35437 बच्चों को आज के दिन एल्बेंडाजोल की खुराक देने का लक्ष्य कृमि दिवस के दिन रखा गया था।
ज़िसके मद्देनजर जहां 236 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 100 आशा वर्कर अपनी सेवाएं ली गई वहीं स्कूलों के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई थी । शिक्षकों को बकायदा खुराक देने का प्रशिक्षण दिया गया है।
1 साल से 19 साल तक के आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जाती है जो बच्चों के पेट में कीड़े को खत्म करती है। उन्होंने कहा कि इस दवा के इस्तेमाल से बेहतर परिणाम हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ सालों में देखने को मिले है।