कम समय में मोदी सरकार ने शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य किया हासिल : नरेंद्र ठाकुर

आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्युत, ऊर्जा व एसजेवीएनएल के तत्वावधान में ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ के अन्तर्गत हमीरपुर के बचत भवन में बिजली महोत्सव मनाया गया

कम समय में मोदी सरकार ने शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य किया हासिल : नरेंद्र ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर      30-07-2022

आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्युत, ऊर्जा व एसजेवीएनएल के तत्वावधान में ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ के अन्तर्गत हमीरपुर के बचत भवन में बिजली महोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश ने विद्युत क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित किए हैं।  

उन्होंने कहा कि आजादी मिलने से लेकर आज दिन तक लोगों के जीवन में काफी परिवर्तन आया है। पूर्व में जब बिजली नहीं होती थी तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

लैम्प और लालटेन से सभी दैनिक कार्य निपटाए जाते थे। लेकिन वर्तमान दौर में सभी कार्य बिजली पर ही निर्भर है। यदि 2 मिनट बिजली नहीं आए तो सभी कार्य ठप्प हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें सभी दैनिक सुविधाएं बिजली के माध्यम से ही मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2018 में केवल 987 दिनों में देश ने शत्-प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण तथा 18 माह में शत्-प्रतिशत घरेलू विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया। 

पहले देश में औसतन 10-12 घंटे ही बिजली आती थी लेकिन अब 22-23 घंटे तक सुचारू रूप से बिजली रहती है। जिसका पूर्ण श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है जिन्होंने हर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया है।

इस अवसर पर विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा समारोह के आयोजन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पहल के तहत देशभर में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,।
 
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिला हमीरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 53 लाख रुपये, शहरी क्षेत्रों की एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 31 लाख और सौभाग्य योजना के अंतर्गत 79.26 लाख रुपये खर्च किए गए। 

ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत जिला के 1657 उपभोक्ताओं को निशुल्क कनेक्शन प्रदान करने के लिए लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए हैं।
     
इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी, धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना के परियोजना प्रमुख परविंद्र अवस्थी, एसजेवीएनएल के डीजीएम कृष्ण कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास, अन्य पार्षद, हिम ऊर्जा के जेई अरुण भारद्वाज, बिजली बोर्ड तथा ऊर्जा विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।