फेसबुक पर विज्ञापन के लालच में आकर महिला से 21.64 लाख रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला हमीरपुर में साइबर अपराध और धोखाधड़ी का एक और मामला न्यायालय के निर्देश पर थाना बड़सर में दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03-03-2023
हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला हमीरपुर में साइबर अपराध और धोखाधड़ी का एक और मामला न्यायालय के निर्देश पर थाना बड़सर में दर्ज हुआ है।
मोनिका कुमारी निवासी गांव दलचेहड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि नोएडा की एक कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस कंपनी की प्रबंधक अनामिका चौबे की ओर से फेसबुक पर चलाए विज्ञापन को देखकर पीड़ित महिला ने एक फॉर्म भरा।
फॉर्म भरने के बाद अनामिका चौबे ने दूरभाष पर कहा कि कंपनी का टर्नओवर 400 करोड़ है। इसके बाद उसने जूम ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से कंपनी की फ्रेंचाइजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
फ्रेंचाइजी के प्रलोभन में आकर महिला ने एसबीआई बैंक की शाखा चकमोह से 17 फरवरी को कुल 21 लाख 64 हजार 674 रुपये कंपनी के खाते में भेजे। उसके बाद से कंपनी कर्मचारियों का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। महिला ने कहा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई और इस मामले की जांच की जाए।
इस बारे में बड़सर थाना प्रभारी एसएचओ प्रवीण राणा ने कहा कि न्यायालय के निर्देशानुसार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। अन्वेषण सहायक उपनिरीक्षक पूर्ण भगत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी दियोटसिद्ध की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।