कोरोना से हिमाचल में 10वीं मौत, 75 बुजुर्ग ने तोड़ा दम , कोविड गाइडलाइन के तहत हुआ अंतिम संस्कार

कोरोना से हिमाचल में 10वीं मौत, 75 बुजुर्ग ने तोड़ा दम , कोविड गाइडलाइन के तहत हुआ अंतिम संस्कार

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 21-07-2020

कोरोना महामारी ने हिमाचल में एक और जान ले ली। मंडी के सरकाघाट उपमंडल की संक्रमित बुजुर्ग महिला (75) ने सोमवार देर रात करीब सवा तीन बजे कोविड अस्पताल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।

महिला ब्लड कैंसर, शुगर और हाईपोथाईरिज्म जैसी बीमारियों से भी जूझ रही थी। 16 जुलाई से वह अस्पताल में उपचाराधीन थी। तबीयत अधिक बिगड़ने पर पिछले तीन दिनों से वह वेंटिलेटर पर थी। वृद्धा की कोरोना पाजिटिव बहू भी यहीं भर्ती है।

हालांकि उसे स्वस्थ बताया जा रहा है। मंडी जिले से अब तक चार लोगों की कोरोना जान ले चुका है। इनमें से एक युवक ने शिमला में दम तोड़ा था। बताया जा रहा है कि इसी माह एक से सात जुलाई तक वृद्धा उपचार करवाने अपनी बहू के साथ मोहाली गई थी।

वापस घर आने के बाद 15 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों का सैंपल जांच के लिए भेजा, जिसमें दोनों पॉजिटिव निकलीं थीं। इसके बाद दोनों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया था। मौत के बाद बुजुर्ग महिला की अंत्येष्टि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बल्ह में की।