कार व सेना की जिप्सी में टक्कर, दो की मौत, चार लोग घायल 

कार व सेना की जिप्सी में टक्कर, दो की मौत, चार लोग घायल 

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा   25-04-2021

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग-154 पर हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले के नूरपुर के तहत जौंटा के निकट एक मारुति कार व सेना की जिप्सी में टक्कर हो गई। इस हादसे में में कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इनमें से तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि एक घायल बच्चे का नूरपुर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

पुलिस के अनुसार कार चालक इंदौरा में किसी शादी समारोह में भाग लेकर वापस घर मस्तगढ़ की तरह जा रहे थे। सेना की जिप्सी कोटला की तरफ से आ रही थी। कार चालक की ओर से ओवरटेक करने से कार व सेना की जिप्सी में जबरदस्त टक्कर हो गई। 

इस हादसे में कार में सवार सतविंदर सिंह (40) निवासी गांव मस्तगढ़, तहसील जवाली और उनकी पत्नी चंपा देवी (38) की मौत हो गई। सतविंदर सिंह और चंपा देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

हादसे में गंभीर रूप से तीन घायलों रानी देवी (50), स्नेहलता (43) निवासी गांव भलाड़ तहसील जवाली और गुरलीन कौर (16) गांव मस्तगढ़ तहसील जवाली को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घायल दस वर्षीय यशप्रीत निवासी गांव मस्तगढ़ को नूरपुर सिविल अस्पताल में रखा गया है। 

हादसे की सूचना मिलते ही नूरपुर पुलिस की टीम व सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच में जुट गए हैं। थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।