कोरोना का कहर : कांगड़ा-हमीरपुर में एक साथ 10 समेत प्रदेश में11 कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का कहर : कांगड़ा-हमीरपुर में एक साथ 10 समेत प्रदेश में11 कोरोना पॉजिटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-06-2020

प्रदेश में सोमवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लाहौल स्पीति में एक, कांगड़ा जिले में छह और हमीरपुर में चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। हमीरपुर में तीन मामले जिजवीं और एक बेहरड़ा से है। कांगड़ा जिले में मंझेड़ा जयसिंहपुर का 34 वर्षीय व्यक्ति, क्यारी शाहपुर का 37 वर्षीय व्यक्ति, नागण खड़ानाल बैजनाथ की 36 वर्षीय महिला और उसका आठ साल का बेटा, कोटलू पप्लाह जयसिंहपुर की 50 वर्षीय महिला और छतड़ू देवी बालकरूपी की 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कांगड़ा जिले में आठ कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

यह सभी जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन थे। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हमीरपुर जिले में तीन कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहां सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए काम करने वाली निजी कंपनी का वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह युवक (25) हरियाणा के झझर का है।

मनाली-लेह मार्ग पर ब्रिज का काम करने के लिए 21 जून को यह चार अन्य साथियों के साथ दिल्ली और हरियाणा से होते हुए पटसेउ पहुंचा था। तीन लोग लेह चले गए जबकि दो पटसेउ में रुके। 27 जून को दोनों की तबीयत खराब हो गई। केलांग अस्पताल में दोनों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया।

सोमवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि दूसरे की रिपोर्ट निगेटिव है। देश में लॉकडाउन लागू होने के तीन महीने पांच दिन बाद घाटी में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला आने के बाद घाटी में दहशत का माहौल है। डीसी केके सरोच ने बताया कि दारचा पंचायत का वार्ड नंबर तीन का कुछ हिस्सा कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

यह जगह मनाली लेह मार्ग के आईटीबीपी आवास और बीआरओ के 70 आरसीसी डेट अस्थाई कैंप के बीच में पड़ने वाला पटसेउ है। दारचा पंचायत के वार्ड नंबर तीन के शेष हिस्से को बफर जोन बनाया गया है। कहा कि केलांग जिला अस्पताल की ओपीडी फिलहाल बंद कर दी गई है। मरीज को कुल्लू शिफ्ट किया जा रहा है।

केलांग का कोई भी इलाका सील नहीं होगा, क्योंकि कोई भी व्यक्ति संपर्क में नहीं आया है। पटसेउ में इसके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बताया कि इस शख्स को लाहौल आने के लिए हरियाणा के जझर के डीसी ने परमिट जारी किया है।