कोरोना का कहर : हिमाचल प्रदेश में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत, 134 नए मामले
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-09-2020
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र की 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कुल्लू जिले में 69 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया था। उसे रक्तचार व मधुमेह की दिक्कत भी थी।
82 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने चंबा मेडिकल कॉलेज के सीसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया। मृतक महिला का उपचार करने वाले चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ को भी क्वारंटीन किया जाएगा।
उधर, कोरोना वायरस से पीड़ित महिला ने आईजीएमसी में मौत हो गई है। सदर बिलासपुर की रहने वाली 56 वर्षीय इस महिला को 14 सितंबर को अस्पताल में दाखिल किया गया था।
जांच में महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महिला को सांस लेने में दिक्कत और उच्च रक्तचाप की समस्या के अलावा मधुमेह की भी बीमारी थी। लेकिन देर रात आईसोलेशन वार्ड में महिला की मौत हो गई। कोविड-19 पॉजिटिव महिला की मौत की पुष्टि सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने की है। वहीं गुरुवार दोपहर बाद आईजीएमसी में जुब्बल के मरीज की हुए मौत।
मौत के बाद कोरोना जांच की गई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार को प्रदेश में 134 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा में 34, मंडी में 30, सिरमौर में 23, बिलासपुर 12, किन्नौर 5, शिमला 9, कुल्लू 4, लाहौल-स्पीति 13 और चंबा में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। शिमला जिले के नेरवा में पांच, जुब्बल 2 और रोहड़ू में 2 पॉजिटिव मामले आए हैं।