कोरोना का खौफ : कोटी बोंच में पंचायत प्रधान ने किया सैनिटाइजर का छिड़काव

कोरोना का खौफ : कोटी बोंच में पंचायत प्रधान ने किया सैनिटाइजर का छिड़काव

यंगवार्ता न्यूज़ - रोनहाट   16-04-2020

कोरोना खौफ के चलते विकासखंड शिलाई की  ग्राम पंचायत कोटी बोंच में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया है।

बीते दिन सोम बार व मंगल बार  पंचायत कोटी बोंच के गांव बोराड गुमट जिहर आदि  गांव में सोडियम हाइपोक्लोराड का गलियों में अच्छी तरह छिड़काव किया गया है।

पंचायत प्रधान कोटी बोंच भूप सिंह ने बताया कि सोमबार व मंगलबार तथा बुधबार को गांव बोराड जिहर कटाड़ी बोंच गुमट तथा कोटी में सेनिटाइजर छिड़काव किया गया है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराड छिड़काव के निर्देश दिए गए थे। जिसको उन्होंने तुरंत ही फॉलो करके पूरी पंचायत में छिड़काव का कार्य आरंभ कर दिया है।

गौर रहे कि विकासखंड शिलाई की 29 पंचायत में मात्र 4 पंचायतो में ही लोगों को सैनिटाइजर मास्क दिए गए हैं। 

जिसमें शंखोली पंचायत का नाम भी सर्वोपरि है। जंहा लोगों को सैनिटाइज वह मास्क भी वितरित कर दिए हैं। जबकि अन्य 25 पंचायतों में अभी तक लोगों को सैनिटाइजर और मास्क नहीं मिले हैं।