सराहनीय प्रयास : कोरोना के चलते डाक विभाग पेंशन धारक को घर द्वार बांट रहे पेंशन

सराहनीय प्रयास : कोरोना के चलते डाक विभाग पेंशन धारक को घर द्वार बांट रहे पेंशन

यंगवार्ता न्यूज़ - रोनहाट   16-04-2020

कोरोना के चलते डाक विभाग पेंशन लाभार्थियों को घर द्वार पेंशन बांट रहे हैं। बीते दिन बुधवार को उपमंडल  शिलाई की ग्राम पंचायत शंखोली के गांव खड़कांह में डाक विभाग के कर्मचारी कंवर शर्मा व नाथूराम शर्मा ने घर द्वार बुजुर्ग लोगों को पेंशन दी है। 

लोगों ने भी मास्क पहनकर उचित सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए अपनी पेंशन प्राप्त की है। इस मौके पर  स्थानीय पंचायत प्रधान सरिता शर्मा व राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे है।

गौर हो कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला सिरमौर में कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी प्रकार की पैंशन लाभार्थियों को इस माह डाक विभाग द्वारा उनके घरद्वार पर ही पेंशन मुहैया करवाने बारे पहले ही अधिसूचना जारी कर दी गई थी। 

अधीक्षक डाक घर सोलन मंडल हेम शंकर ने  लाभार्थियों से पैंशन अदायगी के समय सहयोग करने कि अपील की है। उनके अनुसार डाक विभाग का प्रतिनिधि घर-घर जाकर पैंशन लाभार्थियों की आवश्यकतानुसार विड्राल फॉर्म भरवाकर पैंशन अदा करेगा। 

उन्होंने सभी पैंशन लाभार्थियों से अपील की है कि पैंशन अदायगी के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। और फॉर्म भरते समय पेन का आदान-प्रदान करने से बचें और जरूरत पड़ने पर ही डाकघर जाएं। 

पैंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व जानकारी के लिए हेम शंकर अधीक्षक डाक घर सोलन मंडल को 94181-47055 और अनोखे लाल सहायक अधीक्षक को 94185-79020 पर संपर्क कर सकते हैं। 

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत शंखोली के गांव खड़कांह में डाक विभाग द्वारा लोगों को घर द्वार पेंशन मुहैया कराई गई है। इस उपलब्धि को लेकर स्थानीय लोगो द्वरा  डाक विभाग  की छेत्र में खूब सराहनीय प्रंशसा की जा रही है।