कोरोना के चलते श्रीखंड महादेव यात्रा स्थगित

कोरोना के चलते श्रीखंड महादेव यात्रा स्थगित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-07-2020

कोरोना के चलते प्रदेश में अतिदुगर्म श्रीखंड महादेव यात्रा इस वर्ष के लिये रद्द कर दी गई है जो हर वर्ष 15 से 30 जुलाई तक होती थी। कुल्लू की दंडाधिकारी डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस वर्ष के लिए श्रीखंड महादेव यात्रा रद्द कर दी गई है। 

उन्होंने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष होनी वाली तीर्थ यात्रा, पर्वतारोहण और पर्यटन जैसी गतिविधियां अब नहीं होंगी।

कोरोना के खतरे और श्रीखंड जाने वाले रास्ते में गत वर्ष हुई भारी बर्फबारी के मद्देनजर एसडीएम आनी की तरफ से भी यात्रा रद्द करने की सिफारिश की गई है। 

इसके अलावा चायल, भालसी, अरसु, सराहन, नोर, तुनन, निशानी और रहाणु की स्थानीय पंचायतों ओर से भी यात्रा रद्द करने की अपील की गई है।

डा. वर्मा के अनुसार यात्रा रद्द करने का फैसला आम जनता की सुरक्षा और सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। 

उल्लेखनीय है कि 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए यात्रियों को 35 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था,

जिसमें 25 किलोमीटर तो सीधी खड़ी चढ़ाई है। ग्लेशियरों से होकर गुजरने वाला यह रास्ता बेहद जोखिम भरा है।