कोरोना का दंश : इटली में एक दिन में सर्वाधिक 1000 मौतें, अमेरिका में 18000 नए मामले
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 28-March-2020
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तेजी से गहरा रहे कोरोना वायरस संकट पर चर्चा करने के लिए अब तक कोई बैठक निर्धारित नहीं की है जबकि दुनियाा भर में कोविड-19 के मामले 5,30,000 से ज्यादा हो गए हैं और 24,000 से ज्यादा लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि वर्तमान में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है। ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची। सिंगापुर के पीएम ने कहा है कि वह अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए उपाय करेंगे।
कोरोना वायरस के कहर से पूरी दूनिया में संक्रमितों की संख्या 5 लाख 31 हजार से अधिक हो चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 24 हजार से अधिक है। वहीं, एक लाख 23 हजार से अधिक लोगों ने इस वायरस को हराते हुए नई जिंदगी पाई है।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 24 घंटे में 18000 नए मामले कोरोना की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 18000 नए मामले सामने आए हैं, वहीं समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक एक दिन में 345 नई मौतें हुई हैं।
गूगल ने कोरोना वायरस से जंग में मदद के लिए स्वास्थ्य संस्थानों और वैज्ञानिकों को 80 करोड़ की सहायता देने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक यूरोप में कोरोना के रिकॉर्ड तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इटली में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जी रहा है। एक दिन में 1000 लोगों के मौत की खबर है, जो एक रिकॉर्ड है।
इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9000 से अधिक हुई। पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस के 1,300 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें सिंध में 441, पंजाब में 427 और बलूचिस्तान में 131 हैं।
इस वायरस की वजह से 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जबकि 23 लोग ठीक हो गए हैं।