विकासनगर में दुकान में लगी आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 11-05-2020
विकासनगर मुख्य बाजार स्थित एक ड्राईक्लीन और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में सोमवार की तड़के आग भड़क उठी। जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामन जलकर राख हो गया।
आसपास रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग आसपास की दुकानों में नहीं फैली। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया हैं। जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में गीता भवन के पास बाबूगढ़ निवासी चुन्नी लाल की ड्राईक्लीन और इलेक्ट्रॉनिक सामान के रिपेयरिंग की दुकान है। बीते रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण उन्होंने दुकान नहीं खोली।
सोमवार की तड़के सुबह चार बजे आसपास रहने वाले लोगों को कुछ दुर्गंध महसूस हुई। उन्होंने घर से बाहर निकल कर देखा तो चुन्नी लाल की दुकान से धुंआ उठ रहा था। लोगों ने घटना की जानकारी चुन्नीलाल को दी।
चुन्नी लाल ने मौके पर पहुंच दुकान का शटर उठाकर देखा तो वहां से आग की लपटे उठ रही थी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
चुन्नी लाल ने बताया कि उन्होंने बेटे के ऑपरेशन के लिए आसपास के लोगों से पैसा इकट्ठा कर करीब दो लाख रुपये की रकम दुकान में रखी थी लेकिन आगजनी में वह भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
इसके साथ ही दुकान में रखे करीब 15 लाख रुपये की कीमत के कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक का सामान भी जलकर राख हो गया। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि मामले में लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर मुआवाजा दिया जाएगा।