उत्तराखंड पुलिस ने तय की समय सीमा, केवल चार घंटे के अंदर ही करना होगा अस्थि विसर्जन
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 11-05-2020
हरिद्वार में अस्थि विसर्जन की अनुमति मिलने के बाद पिछले दो दिनों से बड़ी संख्या में लोग बॉर्डर पर अस्थियां लेकर पहुंच रहे हैं। बॉर्डर से इन्हें हरिद्वार जाकर अस्थि विसर्जन के लिए चार घंटे का समय दिया जा रहा है।
दो दिन की अवधि में भगवानपुर और नारसन बॉर्डर पर करीब 533 लोग अस्थियां लेकर पहुंचे, जिन्हें हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। वहीं रविवार को केवल 24 घंटे के अंदर ही 373 लोग यहां पहुंचे थे।
भगवानपुर के मंडावर चेक पोस्ट पर सोमवार को करीब 60 लोग अपने परिजनों और रिश्तेदारों की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए पहुंचे।
पुलिस की ओर से इन लोगों को हरिद्वार आने-जाने और क्रियाकर्म के लिए चार घंटे का समय देकर रवाना किया गया। दूसरी ओर, नारसन बॉर्डर पर भी करीब 60 लोग अस्थि विसर्जन को हरिद्वार जाने के लिए पहुंचे। इन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई।
मंडावर चेक पोस्ट पर तैनात एसआई दीपक लिंगवाल ने बताया कि लोगों की स्क्रीनिंग कर समय के साथ पूरा रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। वहीं एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि लोग अस्थि विसर्जन कर जल्द रवाना हो जाएं, इसलिए चार घंटे का समय दिया जा रहा है।
इसी अवधि में उन्हें बॉर्डर से हरिद्वार जाकर अस्थि विसर्जन कराना है और लौटकर बॉर्डर पहुंचना है।जिनके यजमान फोन कर रहे, वही जा सकते हैं घाट पर