कोरोना कर्फ्यू पर बढ़ी बन्दिशों का नाहन में असर, पुलिस ने अवहेलना करने पर काटे कई चालान
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-05-2021
कोरोना कर्फ्यू के बाद बढ़ी बंदिशों का नाहन में भी खूब असर देखने को मिला। प्रशासन द्वारा यहां सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया था।
इस दौरान पुलिस भी एक्शन में नजर आई और कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा खुद सड़कों पर उतरी।
निर्धारित समय के बाद भी कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आए जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती नजर आई और कई लोगों के चालान भी काटे।
मीडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने बताया कि कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के चालान काटे काटे जा रहे हैं। जिन्होंने या तो मास्क नहीं पहने हैं और यह फिर मास्क सही तरीके से नहीं पहना है। एएसपी ने कहा कि ऐसे लोगों की लापरवाही से ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है।