सीएम की जनता से अपील नियमों का पालन करते रहे प्रदेश के लोग

सीएम की जनता से अपील नियमों का पालन करते रहे प्रदेश के लोग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   10-05-2021

हिमाचल में से लॉक डाउन जैसी स्थिति, कारोना कर्फ़्यू का सख्ती से पालन, बाजार से लेकर सरकार एयर निज़ी दफ्तर और कारोबार बंद, केवल ज़रूरी समान की दूकाने केवल 3 घण्टे कें लिये खुली।

सीएम ने कहा प्रदेश में स्वस्थ्य सुविधाओं को नही किसी तरह को कोई किलकत और कमी, सरलार ने हालातों को देखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने पर दिया है ज़ोर ऑक्सीजन से लेकर बेड्स और अन्य सामान।

अन्य प्रदेशों के मुकाबले हिमाचल में बड़े है। संक्रमण के आंकड़े लेकिन प्रदेश में फिलहाल सभी व्यवस्थित, किसी भी मरीज को डरने की ज़रूरत नहीं।ऑक्सीजन और दवाईयों की भरपूर व्यवस्था मौज़ूद।

सीएम की जनता से अपील केवल नियमों का पालन करते रहे प्रदेश के लोग, ये सहयोग बेहद ज़रूरी। हिमाचल प्रदेश में आज से कोरना कर्फ़्यू के साथ लगाई सख्त पाबंदियों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मुस्तैद नज़र आये।

सीएम ने शिमला के सबसे बडे मेडिकल कॉलेज अस्पताल आईजीएमसी में निर्माणाधीन भवन और पार्किंग का निरीक्षण किया और इसको तैयार कर जनता को समर्पित करने कें लिये अधिकारियों को निर्देश भी दिए ।