कल से ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा ज्यादा फोक्स, सख्ती दिखाएगी पुलिस
पुलिस टीम के पास मौजूद रहेंगे बॉडी कैमरे, होगी हर कार्रवाई की रिकार्डिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 10-05-2021
कल से ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा ज्यादा फोक्स, सख्ती दिखाएगी पुलिस,
पुलिस टीम के पास मौजूद रहेंगे बॉडी कैमरे, होगी हर कार्रवाई की रिकार्डिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी
सेंट्रल रेंज मंडी के तहत आने वाले पांच जिलों की पुलिस कल से कोरोना कर्फ्यू को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरतने जा रही है। रेंज के डीआईजी मधुसूदन गर्ग ने आज मंडी में पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सख्ती से अभिप्राय पुलिस की कड़ी गश्त, निगरानी और नाकेबंदी से है। शहरों के साथ-साथ इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक सख्ती बरती जाएगी।
जितनी भी टीमें फिल्ड में भेजी गई हैं। उनके पास कैमरे भी हैं और बॉडी कैमरे भी लगे हुए हैं। इसलिए हर कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी और यदि किसी पुलिस कर्मी ने बदतमीजी की तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
मधुसूदन गर्ग ने बताया कि मंडी रेंज के तहत आने वाले बिलासपुर जिले की सीमा पडोसी राज्य के साथ लगती है और वहां पर पूरी तरह से नाकेबंदी की गई है।