कोरोना कर्फ्यू में उचित मूल्य की दुकानों को खोलने व बंद करने की समयावधि की निर्धारित : डॉ परुथी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-05-2021
जिला सिरमौर में कोरोना कर्फ्यू के मध्यनजर आम नागरिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्य कर रही उचित मूल्य की दुकानों को खोलने व बंद करने की समयावधि निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानें प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुलेंगी।
जिसमें दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक लंच टाइम होगा। उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में रविवार के दिन यह दुकानें प्रातः 9ः30 से सांय 6ः30 बजे तक खुलेंगी जबकि हर सप्ताह सोमवार के दिन यह दुकानें बंद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों को दुकान परिसर में कोविड-19 अनुरुप व्यवहार एवं सुरक्षा उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया यानि एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।