काेराेना कर्फ्यू हटते ही हिमाचल में 10 हजार पर्यटक ने किया प्रवेश 

काेराेना कर्फ्यू हटते ही हिमाचल में 10 हजार पर्यटक ने किया प्रवेश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-06-2021

काेराेना कर्फ्यू हटने और आरटीपीसीआर की नेगिटिव रिपाेर्ट लाने की अनिवार्यता खत्म हाेने के साथ ही पर्यटक अब हिमाचल आने लगे हैं। दाे दिनाें के भीतर 17 हजार 836 लाेगाें ने प्रदेश आने के लिए आवेदन किया है। 

इसमें से 10 हजार पर्यटक हिमाचल पहुंचे हैं और 3131 आवेदन लंबित हैं। शेष रिजेक्ट किए गए हैं। हिमाचल आने के लिए बुधवार काे 10,345 लाेगाें ने आवेदन किया था। इसमें से 5717 लाेग प्रदेश आए हैं, 1799 लाेगाें के आवेदन लंबित हैं। 

कांगड़ा में 1264, साेलन में 1182, शिमला में 511, बिलासपुर में 147, चंबा में 248, हमीरपुर में 325, किन्नाैर में 47, कुल्लू में 873, लाहाैल स्पीति में 50, मंडी में 378, सिरमाैर में 195 व ऊना में 497 लाेग पहुंचे है। वहीं मंगलवार काे 7591 लाेगाें ने प्रदेश आने के लिए आवेदन किया था। इसमें से 4185 लाेग हिमाचल पहुंचे हैं।