कोरोना वीरो डॉक्टरों, स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों की मौत पर मिलेंगे 50 लाख
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20 April 2020
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदमों और फैसलों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित के इलाज में तैनात डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ या सफाई कर्मी की मौत होने पर 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। किसान सम्मान योजना के तहत दो-दो हजार रुपये प्रति किसान दिए जाएंगे।
उज्ज्वला योजना के तहत तीन माह तक निशुल्क एलपीजी सिलिंडर दिए जाएंगे। सभी कामकारों को पीएफ खाते में वेतन के दो-दो हजार रुपये जारी कर दिए हैं। सीएम ने कहा कि कर्फ्यू सख्ती से लागू रहेगा।
इस पर आठ से 10 दिन में समीक्षा कर आगामी फैसला लिया जाएगा। उन्होंने हिमाचल से बाहर फंसे विद्यार्थियों व अन्य लोगों से अभी इंतजार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां हैं, वहीं रहें। स्थिति सामान्य होने पर सरकार इस पर उचित फैसला लेगी।
सीएम ने कहा कि हिमाचल में सख्ती के कारण ही कोरोना को फैलने से रोकने में सफलता मिली है। जयराम ने कहा कि शुरुआती चरण में ही सरकार ने जरूरी कदम उठाएं। समय रहते मंदिरों को बंद किया। पर्यटकों का आना-जाना बंद किया।
हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जो आज भी जारी है। हिमाचल में सभी को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। हर रोज सुबह 10 बजे बैठकों का दौर शुरू हो जाता है। बैठक में जरूरी वस्तुओं, राशन की उपलब्धता आदि पर फीडबैक ली जाती है।
हिमाचल में कहीं भी राशन की कमी नहीं होने दी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सांसद रामस्वरूप दिल्ली से लौटकर घर नहीं गए। वह पुराने घर में होम क्वारंटीन है।
उन्होंने कहा कि रामस्वरूप के साथ साथ दो लोग और भी थे। वे भी घर नहीं गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन-कर्फ्यू से हिमाचल को बहुत नुकसान हुआ है।
अप्रैल में 400 करोड़ राजस्व आने की उम्मीद थी, लेकिन 40 से 45 करोड़ ही प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में हिमाचल के लोगों का पूरा सहयोग मिला है। पुलिस विभाग, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों का काम सराहनीय रहा।