कोरोना पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये सरकार : अग्निहोत्री

कोरोना पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये सरकार : अग्निहोत्री

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-05-2020

हिमाचल में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग शुरू हो गई है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से विधानसभा सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की।

इस दौरान एक ज्ञापन देकर मांग की गई कि जल्द से जल्द कोविड-19 पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया जाए। अग्निहोत्री ने मुलाकात के दौरान दलील दी कि प्रदेश में कोरोना के चलते हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं।

ऐेसे में दो दिन का एक विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि विधानसभा के सभी सदस्य उसपर चर्चा कर सके और सरकार भी उन्हें अब तक हुई कार्रवाई से अवगत करा सके।

सभी सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को प्रदेश में कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थित पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया।

नेता प्रतिपक्ष के अलावा विधायक आशा कुमारी, रामलाल ठाकुर, कर्नल धनीराम शांडिल, रमेश चंद ध्वाला, राकेश पठानिया, राजेंद्र राणा, सतपाल रायजादा, मुलख राज, जगत सिंह नेगी, विशाल नैहरिया समेत कई अन्य विधायक भी मौजूद थे।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ओर से कोरोना वायरस चर्चा के लिए अलग से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अग्निहोत्री गलत राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने अग्निहोत्री को इस समय सही बातें करने की सलाह दी।