पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो श्री आनंदपुर साहिब से श्री नैना देवी के लिए बनेगा रोपवे : चरणजीत चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोमवार को जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी की विधिवत रूप से गर्भ गृह में पूजा अर्चना
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 07-02-2022
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोमवार को जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी की विधिवत रूप से गर्भ गृह में पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री चन्नी ने माता के दरबार में जहां पर चांदी का छतर, झंडा , चुनरी और माता के चांदी के नेत्र अर्पित किए। वहीं पर विधि विधान से पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने शिव शंकर की भी मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां अभी डालीं।
स्थानीय पुजारी हरीश शर्मा , अमित शर्मा , उमेश शर्मा और प्रवेश शर्मा ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाई। मंदिर न्यास की तरफ से उन्हें माता की चुनरी और फोटो प्रसाद भेंट किया गया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल के दोनों धार्मिक स्थल श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैना देवी पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने के बाद रोप.वे से जोड़े जाएंगे। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और उनके बीच में चल रहे वर्चस्व की लड़ाई के बारे में जब पत्रकारों ने एक प्रश्न पूछा तो श्री चन्नी ने कहा कि माता के दरबार में सिर्फ धा