सुखद भविष्य के लिए आज उठानी होंगी परेशानियां  : उपराष्ट्रपति  

सुखद भविष्य के लिए आज उठानी होंगी परेशानियां  : उपराष्ट्रपति  

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   15-04-2020

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के फैसले को देशहित में बताते हुए कहा, बेहतर भविष्य के लिए देशवासियों को आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 

नायडू ने कहा मैं सभी लोगों से आह्वान करता हूं कि आप इस महामारी की चुनौती को परास्त करने के अपने संकल्प को और मजबूत करें।

उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें आज कुछ मुश्किलें उठानी पड़ेंगी। अंतत: हमारी ही विजय होगी। यह लड़ाई कितनी लंबी चलेगी, यह हम लोगों पर निर्भर करेगा।

उपराष्ट्रपति ने कहा, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की प्रधानमंत्री की घोषणा, कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ हमारे साझा अभियान में जनता की चिंताओं को परिलक्षित करती है। यह इस आम धारणा को रेखांकित करती है कि अभी तक देश इस लड़ाई में सफल रहा है।

लेकिन अभी भी कोई ढील देने का अवसर नहीं है। नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कमजोर वर्गों की आजीविका संबंधी चिंताओं से सहमति जताते हुए कहा, उनके हितों का यथासंभव ध्यान रखा जाएगा। सरकार, किसानों और कृषि मजदूरों सहित इन वर्गों के हितों को लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव उपाय करेगी।