कोरोना योद्धाओं को सरकार का तोहफा, 352 नर्सों को किया नियमित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-06-2020
अपना अनुबंध काल पूरा कर नियमित होने का इंतजार कर रहे नर्सिंग स्टाफ को प्रदेश सरकार ने नियमितीकरण का तोहफा दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने 352 नर्स को नियमित करने के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए। कोरोना काल के बीच नर्सों को सरकार ने यह बड़ी सौगात दी है।
प्रदेशभर में 545 नर्सिंग स्टाफ का कमीशन एक साथ होने के कारण सभी नियमित होने की उम्मीद लगाए बैठी थी, लेकिन सरकार ने तीन साल पूरा कर चुकी 352 स्टाफ नर्सों को नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जबकि शेष नर्सों के अनुबंध काल पूरा होते ही इनको भी नियमित कर दिया जाएगा।
इसके पीछे कारण यह रहा है कि इनका कमीशन तो एक साथ हुआ। लेकिन नौकरी पर ज्वाइनिंग अलग-अलग समय पर हुई। ऐसे में जिन नर्सिंग स्टाफ का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया, उनको सरकार ने नियमित कर दिया है। अब जैसे जैसे शेष नर्सिंग स्टाफ का अनुबंध काल पूरा होगा, उनको को नियमित कर दिया जाएगा।
पिछले तीन महीने से इन आदेश के लटकने के कारण हिमाचल प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों के समक्ष इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद कुछ स्टाफ नर्स की एडजस्टमेंट के चलते यह मामला लटक गया था और इसकी फाइल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भेजी गई थी।
मुख्यमंत्री द्वारा अब इन 352 स्टाफ नर्साें की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद विभाग ने इनके नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष अरुणा लूथरा ने बताया कि सरकार ने उनकी मांग को प्रमुखता से मांग कर नर्सिंग स्टाफ को बड़ी राहत दी है।
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य सचिव और कार्यकारी निदेशक डाॅ. भारत भूषण शर्मा का आभार व्यक्त किया है। उधर कार्यकारी स्वास्थ्य निदेशक डॉ. भारत भूषण् शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से फाइल साइन होने के बाद नर्सों के नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं।