कोरोना वायरस के विरुद्ध जनता कर्फ्यू में चंबा के लोगों का मिला भरपूर सहयोग : उपायुक्त

कोरोना वायरस के विरुद्ध जनता कर्फ्यू में चंबा के लोगों का मिला भरपूर सहयोग : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    22-March-2020

उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने कहा कि प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय आह्वान पर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के विरुद्ध लड़ने को छेड़े गए अभियान (जनता कर्फ्यू) में आज चंबा जिला के सभी लोगों की सकारात्मक और सक्रिय भागीदारी रही जो जन जागरुकता के लिए अत्यंत आवश्यक है।

जिला मुख्यालय समेत समूचे जिले में बाजार और सार्वजनिक स्थान बंद रहे। उपायुक्त ने लोगों के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने सभी जिला वासियों से ये आग्रह भी किया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अपील पर प्रदेश सहित चंबा जिला के सभी निवासी जनता कर्फ्यू की समाप्ति समय अवधि यानि रात 9 बजे के बाद भी घरों में ही रहें और सोमवार सुबह 7 बजे तक घर से बाहर न निकलें।

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का सबसे बेहतर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग ही है। उपायुक्त ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू के माध्यम से स्वयं तो कोरोना विषाणु से सुरक्षित रहें ही और अपने प्रियजनों को भी सुरक्षित रखें। हम सभी को राष्ट्र सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य सभी सेवा प्रदाताओं का आभार भी व्यक्त करना चाहिए।