कोरोना वायरस पीक पर पहुंचा तो सहयोग करें विधायक, सीएम ने किया आग्रह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-09-2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 का दौर अभी समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जब तक यह दौर पूरी तरह समाप्त नहीं होता, तब तक सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने सदन में आग्रह किया कि चुने हुए प्रतिनिधियों की बात जनता सुनती है।
मानसून सत्र के समापन पर सीएम ने कहा कि सरकार को पंचायतों, अन्य संस्थाओं और अन्य तमाम लोगों से सहयोग की जरूरत है। विधायक इन संस्थाओं और लोगों से संपर्क में रहते हैं। कोरोना अगर पीक की ओर जाता है तो उसमें सहयोग के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने आम जन से भी आग्रह किया कि जिन्हें भी लक्षण हैं, वे अपना टेस्ट करवाएं। बहुत सारे लोग टेस्ट में देरी के कारण ज्यादा संक्रमित हुए हैं। टेस्टिंग ज्यादा करने की जरूरत है। एक बात सबके बीच रखनी जरूरी हैं, जो हालात बने हैं, उसके लिए सरकार के पास क्षमता है।
यहां रोजाना 300 से साढे़ 400 मामले आ रहे हैं। सरकार को अपनी क्षमता बढ़ानी है। अस्पताल में उन्हीं लोगों पर फोकस करने की जरूरत है, जो उम्रदराज हैं, जिनकी उम्र ज्यादा है। जो लक्षण वाले मामले हैं, उन्हें वक्त पर इलाज मिलना चाहिए।
जो लोग पाजिटिव हैं, जिनमें लक्षण नहीं हैं, उनके लिए परिस्थिति अलग से निर्मित करने का प्रयास रहेगा। प्रदेश में कुुल मामलों में से 45 प्रतिशत लोग होम आईसोलेशन में हैं।