कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया मुख्यमंत्रियों से संवाद  

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया मुख्यमंत्रियों से संवाद  

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   27-04-2020

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश लॉकडाउन 2.0 का पालन करने में लगा हुआ है। तीन मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन से पहले इस वायरस से लड़ने के लिए रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। 

माना जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों के अलावा इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने को लेकर चर्चा हो सकती है। कोरोना वायरस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे।   

 

केंद्र और राज्य सरकारें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कई क्षेत्रों में छूट दे रही हैं। हालांकि कोरोना के प्रसार को देखते हुए कई राज्य लॉकडाउन को 3 मई के बाद भी बढ़ाने के पक्ष में हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन में कहा कि देश एक युद्ध में है। उन्होंने इस पर जोर दिया कि लोगों को सावधान रहने और सावधानी बरतने की जरूरत है। 

केंद्र सरकार ने अब लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में आवासीय परिसरों समेत मोहल्ले की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। हालांकि बाजारों में स्थित दुकानें तीन मई तक बंद रहेंगी।

 

11 अप्रैल को पिछले संवाद में कई मुख्यमंत्रियों ने 21-दिवसीय लॉकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाने की सिफारिश की थी, जो पहले 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था। 

प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल को घोषणा की थी कि लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाया जा रहा है। 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री ने गत 20 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। उस दौरान मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के तरीकों पर चर्चा की थी।