कोरोना वायरस: सिरमौर की धौलाकुंआ पंचायत में बाहरी लोगों की एंट्री बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 09 April 2020
कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए हिमाचल में अब लोग खुद कदम उठा रहे हैं।
जिला में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला आने से जिला की ग्राम पंचायत धौलाकुंआ के लोगों ने क्षेत्र के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं।
ग्राम पंचायत के लोग दिन-रात पहरा देने में जुटे हुए हैं।
पंचायत के यशवीर सिंह , सोहन सिंह , ललित मोहन , हेमराज , हुकम सिंह , ईश्वर दिनेश , कुमार बलविंदर, सिंह पंकज , श्याम सुंदर , रविंदर , विक्की कृष्ण चंद्र , यशवीर , सचिन , चमेल सिंह , दीपचंद रामपुर , दिनेश अग्रवाल , वेद प्रकाश , संजीव बंसल ,उस्मान अली , केशव कुमार , रविंद्र कुमार आदि ने यंगवार्ता को बताया की उन्होंने बाहरी लोगों की गांव में एंट्री पूरी तरह बंद कर दी है।
उन्होंने कहा की ग्रामीणों ने पंचायत में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद कर दिया है तथा सड़क पर नाके लगाए गए है ताकि कोई गांव में प्रवेश न करें।
पंचायत के लोगों ने क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर लकडिय़ां और पत्थर रखकर बंद कर दिया है।
लोगों ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पंचायत ने यह फैसला लिया है।