कोरोना वीर ही नहीं समाज सेवी भी है सोलन पुलिस , बुजुर्ग महिला का घास घर छोड़ आये पुलिस कर्मी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 03-05-2020
हिमाचल पुलिस जहां इन दिनों कोरोना वीर का काम कर आ रही है वहीं गरीबों और असहाय की सहायता के लिए पुलिस कर्मी आगे आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुनिहार थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बुजुर्ग महिला सडक के किनारे घास काटती हुई मिली।
उक्त महिला से जब यह पूछा गया कि वह इस उम्र में भी घास लाने का काम कर रही, तो महिला ने मार्मिक जवाब दिया कि वह घर से अकेली है और उसके पास घर पर पालने को तीन गायें हैं , जिनके लिए यह हर रोज घास लेकर आती है!
इस बुजुर्ग माता जी के इस जज्बे को सोलन पुलिस का सलाम। साथी पुलिस कर्मियों ने उक्त महिला का घास बॉधा और महिला को थाना के वाहन से उसके घास सहित उसके घर तक छोडा, व महिला को साबुन व सैनेटाईजर देकर कोरोना से बचाव के बारे में समझाया तथा प्रभारी थाना कुनिहार को हिदायत दी कि इस महिला को पुलिस संरक्षण योजना के अंतर्गत लाकर इनकी दवाई व ऱाशन इनके घर हर माह पहुँचाना सुनिश्चित करे!