कोरोना से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत 

कोरोना से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   17-12-2020

कोरोना संक्रमण के चलते मंडी जिला में एक और मौत हो गई है। बुधवार की रात को सवा नौ बजे के करीब मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के भांबला क्षेत्र की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की नेरचौक मेडिकल कालेज मे मौत हुई है। 

उन्हें बुधवार को सायं सात बजे के करीब नेरचौक मेडिकल कालेज के आइसोलेशन बार्ड मे उपचार के लिए भर्ती किया गया था और अढ़ाई घंटे के बाद इनकी यहां मौत हो गई।

नेरचौक मेडिकल कालेज के एमएस डा. जीवानंद चौहान ने खबर की पुष्टि की है। अब बात करें मंडी मे कोविड 19 की स्थिति की तो मंडी जिला मे बुधवार को कोराना के 153 नए मामले सामने आए हैं। 

जिला मे अब तक कोरोना संक्रमण के 8682 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1343 एक्टिव हैं। अब तक 7233 लोग मंडी जिला मे कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक भी हुए हैं और संक्रमण के चलते 106 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

बुधवार को जिलाभर में आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन मे 2127 सैंपल कोविड 19 के लिए टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 153 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। 

अब बात करें मंडी जिला मे कोविड 19 के रोगियों की स्थिती को लेकर तो नेरचौक के डेडीकेटिड कोविड अस्पताल मे मंडी जिला के 59, डेडीकेटिड कोविड हैल्थ सेंटर सुंदरनगर में चार , छिपणू के सेंटर में 11, सदयाणा के सेंटर में पांच, द्रंग के सेंटर मे 45 और होम आइसोलेशन मे 1195 लोग उपचाराधीन है।

होम आइसोलेशन मे सबसे ज्यादा लोग उपचाराधीन है और जिला प्रशासन ने कहा कि अगर होम आइसोलेशन मे उपचाराधीन लोगों को कोई परेशानी हैै या फिर वह किसी प्रकार की मदद चाहते है तो वह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क करें, ताकि उनकी मदद की जा सके।