कोरोना से घबराएं नहीं, सरकार आपात स्थिति से निपटने को तैयार : जयराम

कोरोना से घबराएं नहीं, सरकार आपात स्थिति से निपटने को तैयार : जयराम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-07-2020

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश एक समय कोरोना मुक्त बनने की ओर अग्रसर था, लेकिन बड़ी संख्या में देश के विभिन्न भागों से वापस आए लोगों के कारण संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। प्रदेश के लोगों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने अधिकारियों को खर्च न हुए धन को विकासात्मक कार्यों में प्रयोग करने के निर्देश भी दिए ताकि धन का उचित प्रयोग सुनिश्चित हो सके। सीएम ने मंगलवार को शिमला में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 45 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में हैं। आज ही के दिन वर्ष 1999 में प्रदेश के वीर सपूत कैप्टन बिक्रम बत्तरा ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्होंने धरती के इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि भारत ने चीन के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया है। सीएम ने इस मौके पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस महामारी में सरकार का साथ देने के बजाय वह राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है। जो संकट वर्तमान में पूरी दुनिया में है वह पहले कभी नहीं देखा गया है।