कोरोना से निपटने के लिए उचित कदम उठा रही जयराम सरकार : मुल्‍खराज प्रेमी

कोरोना से निपटने के लिए उचित कदम उठा रही जयराम सरकार : मुल्‍खराज प्रेमी

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा  02-12-2020

बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना महामारी से बचाव के लिए उचित कदम उठा रही है और केंद्र से कोरोना के संदर्भ में आ रही गाइडलाइन्स के अनुसार ही कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री लगातार कार्य कर रहे हैं और इस महामारी के कठिन समय से निकलने के लिए हर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

प्रेस को जारी बयान में प्रेमी ने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक में भी इस संदर्भ में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसमें शीतकालीन सत्र पर रोक भी एक महत्वपूर्ण निर्णय है। लेकिन विपक्ष के लोग इस निर्णय पर भी राजनीति करने लग पड़े हैं, जो गलत है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी से आज पूरी दुनिया जूझ रही है और इससे कई ऐसी व्यवस्थाएं करनी पड़ रही हैं, जो पहले कभी नहीं हुई है। ऐसे में विपक्ष को आरोप लगाने की बजाए लोगों के हित में लिए जा रहे निर्णयों का स्वागत करने में आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले जब मुख्यमंत्री शिमला से कोरोना को लेकर पूरी व्यवस्था देख रहे थे, तो कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री शिमला से नहीं निकल रहे हैं, जब खुद सीएम पूरे प्रदेश में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आए, तो फिर कांग्रेस ने आरोप लगाने शुरू कर दिए।

 प्रेमी ने कहा कि आज विपक्ष के पास हिमाचल में कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसके दम पर वो जनता के बीच जा सके। ऐसे में अब कोरोना महामारी के बीच सरकार द्वारा लिए जा रहे हर अच्छे निर्णय पर ही विपक्ष ने राजनीति शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता खुद बताएं कि क्या शीतकालीन सत्र महामारी में होना जरूरी है। मुल्ख राज प्रेमी ने कहा कि कांग्रेस को आम जनता और जनता से जुड़े मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहगल खुद इस महामारी की घड़ी में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।