कोरोना से सिरमौर में पहली मौत , गोबिंदगढ़ मोहल्ले की महिला ने आईजीएमसी शिमला में तोड़ा दम, हिमाचल में 12वीं डेथ

कोरोना से सिरमौर में पहली मौत , गोबिंदगढ़ मोहल्ले की महिला ने आईजीएमसी शिमला में तोड़ा दम, हिमाचल में 12वीं डेथ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   25-07-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से शनिवार को 12वीं मौत हो गई है।  इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(आईजीएमसी) शिमला में कोरोना संक्रमित 52 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।

 मृतक महिला किडनी-मधुमेह रोग से पीड़ित थी और 22 जुलाई को आईजीएमसी में भर्ती की गई थी। मृतक महिला सिरमौर के नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले की रहने वाली थी, जहां बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं।

 आईजीएमसी के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया ने इसकी पुष्टि की है। सिरमौर जिले में कोरोना से यह पहली मौत है। उधर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। 

शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 94 नए मरीज आए हैं। इनमें सोलन जिले से 35, सिरमौर 25, मंडी 15, चंबा और ऊना में 6-6, कांगड़ा में 4, हमीरपुर में 2 और शिमला में 1 मरीज पॉजिटिव निकला है।

 प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2049 को गई है। 848 सक्रिय मामले हैं। 1173 ठीक हो गए हैं। आज 28 और मरीज ठीक हो गए हैं। 15 राज्य के बाहर चले गए हैं।