कोरोना संकट के चलते डीएलएड की नवंबर में होने वाली परीक्षाएं स्थगित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-09-2020
डीएलएड की नवंबर में प्रस्तावित परीक्षाएं कोरोना संकट के चलते स्थगित कर दी गई हैं। यह परीक्षाएं अब मार्च-अप्रैल 2021 में ली जाएंगी।
समग्र शिक्षा अभियान ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को इस बाबत पत्र जारी कर सूचित कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड की परीक्षाएं आयोजित करता है।
प्रदेश के सभी जिलों में स्थित सरकारी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों सहित 28 निजी संस्थानों में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन की पढ़ाई करवाई जा रही है। जेबीटी की जगह अब डीएलएड ने ले ली है।
प्रारंभिक कक्षाओं को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को डीएलएड अनिवार्य किया गया है। समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षाओं को नवंबर में नहीं करवाने का फैसला लिया है। यह परीक्षाएं अब अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में करवाई जाएंगी।