कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया तो मस्जिद के अंदर दो गुटों में झड़प, तीन घायल

कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया तो मस्जिद के अंदर दो  गुटों में झड़प, तीन  घायल

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब  25-04-2021

पांवटा साहिब में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। बता दें कि मस्जिद के भीतर दो गुटों के बीच अचानक ही जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनका पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में इलाज और पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए मस्जिद के उपाध्यक्ष अब्दुल रहीम ने बताया कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 में बनी मस्जिद में उस वक्त हंगामा हो गया। 

जब हमने कोरोना को लेकर लगी पाबंदियों से लोगों को अवगत करवाया और अधिक भीड़ इकट्ठा होने से मना किया, लेकिन दूसरे गुट के लोगों ने इसका विरोध किया। और उन पर हमला बोल दिया और जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

इसी विषय में घायल हुए अब्दुल करीम ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को पालन करवाने की बात की जा रही थी।

हमने अधिक भीड़ एकत्रित ना हो इसकी बात रखी थी तभी वहां पर दूसरे ग्रुप के लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हुए।

फिलहाल पांवटा पुलिस इस पूरे मामले को लेकर सभी घायल और संलिप्त लोगों का मेडिकल करवा रहे हैं। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज हो गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।