कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नहीं होगा 108 एंबुलेंस का इस्तेमाल, है अलग व्यवस्था

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नहीं होगा 108 एंबुलेंस का इस्तेमाल, है अलग व्यवस्था


यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून     03 April 2020

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों अस्पताल तक लाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

इसके लिए सरकार ने अलग से एंबुलेंस की व्यवस्था की है। 108 एंबुलेंस से सिर्फ सामान्य मरीजों को अस्पताल लाया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सरकार ने एंबुलेंस का इंतजाम अलग से किया है। वर्तमान में प्रदेेश में 18 वेंटीलेंटर सुविधा से लैस एंबुलेंस उपलब्ध है।

जबकि कोरोना निधि से सरकार ने 140 एंबुलेंस खरीदने की व्यवस्था की है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित 108 एंबुलेंस सेवा को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल नहीं किया है।

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी कोरोना मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस का इस्तेमाल नहीं हो रहा है।

कोरोना संक्रमित मरीजों को लाने और ले जाने के लिए सरकार ने अलग से एंबुलेंस की व्यवस्था की है। प्रदेश के हर जनपद में वेंटीलेटर सुविधा वाली एंबुलेंस दी गई है। कोरोना निधि से 140 एंबुलेंसों खरीदने की तैयारी है।