कोरोना महामारी को लेकर एनएसएस प्रभारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दी जानकारी

कोरोना महामारी को लेकर एनएसएस प्रभारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दी जानकारी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    29-04-2020

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां प्रदेश सरकार जिला प्रशासन उपमंडल प्रशासन पुलिस पैरामेडिकल स्टाफ के समस्त कर्मचारी अपनी पूरी कर्मठता के साथ दिन रात जनता की सुरक्षा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

उसी कड़ी में विश्व की सबसे बड़ी योजना राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेवक भयानक महामारी में इस लॉकडाउन कर्फ्यू के दौरान निस्वार्थ भाव से प्रशासन,पुलिस कर्मचारी, बैंक कर्मी, पोस्ट ऑफिस कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ के सभी कर्मचारियों का सोशल डिस्टेंस से संबंधित सहयोग कर रहे हैं। 

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाह एवं जिला समन्वयक राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य अधिकारी डॉक्टर एच एल शर्मा राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ के युवा अधिकारी मीडिया प्रभारी रामगोपाल शर्मा की हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी 12 जिलों के जिला समन्वयकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्तालाप हुई। 

इस दौरान राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर एवं डॉ राम गोपाल शर्मा ने सभी जिला समन्वयकों के साथ बात को सांझा करते हुए बताया कि इस भयानक महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है । 

राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर ने बताया कि पूरे हिमाचल में इस भयानक महामारी की रोकथाम के बचाव संबंधी 100000 पोस्टर छपाई जाएंगे और जहां-जहां राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां स्थापित है। सभी जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों को बताया गया कि स्वयं सेवकों के माध्यम से पोस्टर बना कर किसी सार्वजनिक स्थलों पर लगवाया जाए। 

हलाँ के स्वयं सेवक विशाल शर्मा अनिल ठाकुर किरनेश ने ग्राम पंचायत हलाँ  द्वारा बनाए गए मास्क का वितरण घर घर जाकर लोगों को किया।

महाविद्यालय शिलाई राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक मोनिका शर्मा, चमेली ठाकुर, निरंजना चौहान, तनु नेगी एवं तनवीर नेगी ने राज्य सहकारी बैंक तथा बाजार में अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीदते समय शोषण डिस्टेंस को ध्यान में रखकर लोगों की सहायता की।