कारोबारी के घर से लाखों के गहनों और नगदी उड़ाकर चोर फरार 

कारोबारी के घर से लाखों के गहनों और नगदी उड़ाकर चोर फरार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   18-03-2021

मालरोड पर चोरों ने एक कारोबारी के घर से लाखों के गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात शाम के समय हुई।

कारोबारी आयुष सूद की ओर से इसकी पुलिस थाना सदर में शिकायत दी गई है। आयुष की लोअर बाजार में मोबाइल की दुकान है।

पुलिस को दी शिकायत में आयुष ने कहा है कि वे शाम करीब सवा सात बजे अपनी दुकान से कुछ सामान छोड़ने घर गए।

सामान घर छोड़कर वे कुछ समय बाद बेटी को साथ लेकर लोअर बाजार में अपनी दुकान में आ गए। इसके कुछ देर बाद उनकी पत्नी भी घर में ताला लगाकर दुकान पर आ गई। 

इसके बाद वे मालरोड घूमने गए। आयुष के मुताबिक जब वे करीब साढ़े आठ बजे घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का शीशा टूटा हुआ मिला।

इसके बाद देखा तो मकान के पीछे की ओर की खिड़की खुली हुई थी। अंदर घर का लॉकर खोला गया था और सामान कमरे में बिखरा हुआ था।

दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस थाना सदर में दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयाना किया। जांच करने पर पता चला कि घर में रखे सोने और चांदी के गहनों पर चोर हाथ साफ कर गए हैं। इनमें सोने का एक मंगलसूत्र, दो अंगूठियां, एक पेंडेंट के अलावा चांदी की दो जोड़ी पायल शामिल है।

चोरी किए गए गहनों की कीमत करीब 3.5 लाख आंकी गई है। यही नहीं चोर घर में रखा एक मोबाइल फोन और करीब चार हजार की नगदी पर भी हाथ साफ कर गए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीएस की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।