कुल्लू पुलिस की बड़ी कामयाबी : चिट्टा तस्करी मामले में दिल्ली से पकड़े 2 नाईजीरियन
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 18-03-2021
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस की एसआईयू टीम ने सिंथेटिक ड्रग्स मामले में दो नाईजीरियन तस्करों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनसे हेरोइन लेकर कुल्लू में सप्लाई की जाती थी। वहीं नाईजीरियन के हवाले से 46 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है।
दोनों विदेशी आरोपियों के पास पासपोर्ट और वीजा कुछ नहीं मिला है। एक आरोपी के पास फर्जी पासपोर्ट मिला है। इस पर पुलिस ने फॉरन एक्ट की धारा-14 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने 27 फरवरी को दो लोगों को 3.6 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। उनमें से एक ने जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से चिट्टा का कारोबार शुरू कर दिया।
उसके बाद अपनी महिला दोस्त के साथ मिलकर दिल्ली से 14 ग्राम चिट्टा लेकर आ रहे थे कि दोनों को भुंतर पुलिस ने 13 मार्च को बजौरा चैक पोस्ट में गिरफ्तार किया था।
छानबीन में पता चला की यह हेरोईन की सप्लाई दिल्ली से दो विदेशी नागरिकों की थी। पुलिस की एसआईयू टीम ने दिल्ली में दबिश देकर नाईजीरियन तस्करों को गिरफ्तार किया. इसके पास 46 ग्राम हेरोईन बरामद की है।