जहरीला पदार्थ निगलने से 16 वर्षीय युवक की मौत 

जहरीला पदार्थ निगलने से 16 वर्षीय युवक की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   24-02-2021

तहसील गलोड़ के तहत आने वाले डूढाना क्षेत्र के नाबालिग की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक उपमंडल बड़सर के तहत मैहरे में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। सोमवार शाम को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। 

तबीयत खराब होने के बाद उसका दोस्त उसे उपचार के लिए बड़सर अस्पताल ले गया। वहां से गंभीर हालत में युवक को हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन बाजार में ही कर लिया था। किराए के कमरे में जाने के बाद जब उसकी तबीयत खराब हुई, तो उसका दोस्त उसे उपचार के लिए बड़सर अस्पताल ले गया। जानकारी के अनुसार तहसील गलोड़ के डुढाना क्षेत्र का 16 वर्षीय नाबालिग मैहरे में एक संस्थान से होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा कर रहा था।<a href=""><img src="https://www.youngvarta.com/uploads/blocks/block_6033d5d2cad5d.jpg" alt=""></a>

वह मैहरे में किराए के कमरे में रह रहा था। उसका एक दोस्त भी उसके साथ था। सोमवार शाम के समय युवक ने बाजार में ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर दिया। इसके बाद वह अपने किराए के कमरे में चला गया। यहां रात करीब 8ः30 बजे इसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। 

हालत नाजुक होती देख, उसका दोस्त इसे उपचार के लिए बड़सर अस्पताल ले गया। इसके बाद पुलिस को भी सूचित किया गया।

नाबालिग की हालत बिगड़ती देख इसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर रैफर किया गया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। 

पुष्टि करते हुए एसएचओ मस्तराम नाइक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।