किराया बढ़ोतरी वापिस नहीं ली तो होगा प्रदर्शन , नाहन कांग्रेस ने सीएम को भेजा ज्ञापन

किराया बढ़ोतरी वापिस नहीं ली तो होगा प्रदर्शन , नाहन कांग्रेस ने सीएम को भेजा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-07-2020

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा 25 परसेंट बसों में किराया वृद्धि को लेकर जिला सिरमौर कांग्रेस के द्वारा कंवर अजय बहादुर की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नाहन में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के बाद जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के द्वारा उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि एक तो पहले से ही लोगों पर करो ना की मार पड़ी है और ऊपर से प्रदेश की जय राम सरकार मुसीबत में अवसर ढूंढ रही है।

बसों में किराया बढ़ाया जाना और उसके साथ-साथ डीजल और पेट्रोल के महंगे दाम यह दर्शाते हैं कि अब भाजपा की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। क़ंवर अजय बहादुर ने बताया कि पिछले एक वर्ष में बसों के किराए में 50 फ़ीसदी की वृद्धि की गई है जोकि सरासर जनता के साथ अन्याय है।

उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी इस पर निर्णय ले बढ़ाएं हुए किरायों को वापस ले ताकि कोरोना के समय आम जनता कम से कम कुछ तो राहत महसूस करें।

इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व सीपीएस व मौजूदा विधायक विनय कुमार , प्रदेश के महासचिव अजय सोलंकी, पूर्व विधायक किरनेश जंग, प्रदेश सचिव आशिक अली, हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, सिरमौर के उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, रूपेंद्र ठाकुर जिला महा सचिव गीता राम व महेश कोहली नसीम मोहम्मद दीदान, संग्राम सिंह जिला सचिव कैप्टन सलीम, एससी सेल के अध्यक्ष गुरदयाल तोमर, नहान मंडल के अध्यक्ष ज्ञानचंद मंडल के महासचिव नरेंद्र तोमर ,सचिव बॉबी चौहान, जिला मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, वीरेंद्र पासी,नहान युवा कांग्रेस प्रभारी यशवंत सिंह आदि मौजूद थे।