करोड़ो की लागत से बन रहे शैक्षणिक संस्थान, मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी पीजी की कक्षाएं : डा. बिंदल

भाजपा के वरिष्ठ नेता व नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। विधायक डॉ. राजीव बिंदल जिला मुख्यालय नाहन में  मीडिया से बात कर रहे थे

करोड़ो की लागत से बन रहे शैक्षणिक संस्थान, मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी पीजी की कक्षाएं : डा. बिंदल


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  14-05-2022

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता व नाहन से विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा है कि जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। विधायक डॉ. राजीव बिंदल जिला मुख्यालय नाहन में  मीडिया से बात कर रहे थे। मीडिया से बात करते विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि अकेले नाहन विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े 4 साल के कार्यकाल में जहां कई शैक्षणिक संस्थानो का अपग्रेडेशन हुआ है , वही करोड़ों की लागत से कई संस्थानों के भवन बनाए जा रहे है। 

 

बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौला कुआं में पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण पर करीब 7 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि करोड़ो की लागत से नाहन मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण कार्य जोरों पर है और जल्द मेडिकल कॉलेज नाहन में पीजी की कक्षाएं भी शुरू हो जाएगी। 

 

बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलावालाभूड़ बोर्ड में आईटीआई स्वीकृत कर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात जयराम सरकार ने दी है और इस आईटीआई भवन निर्माण पर करीब 5 करोड़ की राशि खर्च हो रही है। 

 

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने पिछले 4 महीने में नाहन विधानसभा क्षेत्र के 7 स्कूलों को अपग्रेड किया है। विधायक बिंदल ने शैक्षणिक संस्थानों की स्वीकृति और धनराशि मुहैया करवाने  के लिए केंद्र की मोदी सरकार और जयराम सरकार का आभार जताया।