किसानों की आय दोगुनी करने में कारगर सिद्ध होगी त्रिलोकी इनरिच वर्मी कम्पोस्ट परियोजना
अरावली संगठन नाहन द्वारा भारत सरकार के सुक्ष्म ,लघू व मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित परियोजना से जुड़े नाहन खंड के 200 एससीएटी किसान। अरावली संगठन नाहन के तत्वाधान में त्रिलोकी इनरिच वर्मीकम्पोस्ट परियोजना किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-05-2022
अरावली संगठन नाहन द्वारा भारत सरकार के सुक्ष्म ,लघू व मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित परियोजना से जुड़े नाहन खंड के 200 एससीएटी किसान। अरावली संगठन नाहन के तत्वाधान में त्रिलोकी इनरिच वर्मीकम्पोस्ट परियोजना किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
यह बात हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने नाहन के तालों में अरावली संगठन के सौजन्य से संचालित त्रिलोकी इनरिच वर्मीकम्पोस्ट परियोजना के निरीक्षण के दौरान कही। परियोजना भारत सरकार के सुक्ष्म,लघू व मध्यम उद्यम मंत्रालय वित्त पोषित है। गौर हो कि अरावली संगठन नाहन द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य से तालों में त्रिलोकी इनरिच परियोजना को संचालित किया जा रहा है।
जिसमें किसान वेस्ट गोबर को इनरिच वर्मीकम्पोस्ट में तब्दील करके उचित आय प्राप्त कर सकेगा। यानी की उपज को उगाने के लिए किसानों को अब तैयार वर्मी कम्पोस्ट जिला के भीतर ही उपलब्ध हो जाएगी। सीएसआईआर पालमपुर के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर किसानों को विभिन्न प्रकार की तकनीकों की जानकारी भी प्रदान करेगा।
ताकि किसानों को आय दोगुनी करने में सहायता मिल सके। इस दौरान सीएसआईआर के वैज्ञानिक परियोजना प्रभारी डा. रक्षक कुमार ने बताया कि परियोजना में नाहन विकास खंड के 200 अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को जोड़ दिया गया है। वहीं उन्होने कहा कि किसान लगभग एक लाख टन गोबर व अन्य कृषि उत्पादों को बेकार फेक देते है।
जिससे अब इनरिच कर वर्मीकम्पोस्ट तैयार हो सकेगी। त्रिलोकी इनरिच वर्मीकम्पोस्ट के सीईओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी तक यहां 16 टन वर्मीकम्पोस्ट तैयार कर किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इस मौके पर अरावली संगठन के डायरेक्टर डा. यशपाल शर्मा, हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के डा. रक्षक कुमार, विवेक,जगदीप सिंह इत्यादि उपस्थित थे।