कल से खुलेगी हलवाई की दुकाने कैसी रोक-टोक जानिए
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-05-2020
कोरोना संकट के बीच कल यानी सोमवार से मीठा खाने वालों के लिए बेहद अच्छा दिन कहा जाएगा। 43 दिनों के अंतराल के बाद हिमाचल में हलवाई की दुकानें खुलने जा रही हैं।
यानी मीठे में कल जलेबी बनेगी तो नमकीन में समोसा भी बिकने के लिए काउंटर पर दिखेगा। इसे लेकर जयराम सरकार ने स्थिति साफ कर दी है कि प्रदेशभर में हलवाई की दुकान पर बैठकर खट्टे–मीठे के चटकारे नहीं लिए जा सकेंगे।
हलवाई की दुकान से मात्र पैक सामान सीधा घर ही ले जाना होगा। मतलब जो कुछ भी हलवाई बनाते हैं,उसे वह अपनी दुकान पर बिठाकर नहीं खिला सकते, उसे ग्राहक को पैक कर ही देना होगा।
ये चर्चा सीएम जयराम ठाकुर ने संडे के दिन सभी जिलों के डीसी-एसपी से वीडियो कांफ्रेसिंग के मार्फत हुए संवाद के दौरान की है। कोरोना संकट के बीच हिमाचल में सोमवार से कई बदलाव होने जा रहे हैं।
इसी को लेकर सभी जिलों में कैसे क्या-क्या होना है,चर्चा हुई। इसी चर्चा के दौरान हलवाई की दुकान भी चर्चा का विषय रही है। चूंकि,कल से दुकानों का समय चार घंटे से बढकर पांच घंटे हो जाएगा,उस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी कैसे पालन करवाना है,ये भी चर्चा का केंद्र रहा है।
इसमें सबसे अहम बिंदु बसों के संचालन को लेकर रहा,इस पर चर्चा के बाद यही निर्णय हुआ है कि फिलवक्त बसों के संचालन को अनुमति नहीं दी जाएगी,क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। इस विषय पर तय हुआ है कि सप्ताहभर बाद फिर से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।