कुल्लू पुलिस की बड़ी कामयाबी, चरस की बड़ी खेप के साथ 6 लाख नकदी भी बरामद
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 10-03-2021
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सब ज़ोन मंडी की टीम ने कुल्लू से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। एनसीबी की टीम ने डोहलूनाला टोल प्लाजा में एक कार की तलाशी से नौ किलो 780 ग्राम चरस जब्त की है। साथ ही मथुरा के दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
वहीं, चरस बेचने वाले तीन आरोपियों को भी एनसीबी की टीम ने मनाली के एक होटल से छह लाख रुपए के साथ दबोचा है।
चरस तस्कर यूपी के मथुरा, जबकि होटल से पकड़े गए आरोपियों में दो कुल्लू व एक मथुरा का है। एनसीबी सब ज़ोन मंडी और चंडीगढ़ की टीम ने साझे ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
यह चरस के कार के दोनों दरवाजों में छिपाई गई थी, जिसके बाद एनसीबी टीम ने कार के दोनों दरवाजे पूरी तरह खुलवाए, तो अंदर से चरस बरामद हुई। दोनों आरोपी एक कार में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ निकले थे और चरस को उत्तर प्रदेश पहुंचाया जाना था।
दोनों से गहन पूछताछ के बाद डोभी के एक होटल में छापेमारी कर जहां डील हुई थी, वहां उस कमरे से तुरंत टीम ने तीन लोगों को नकदी के साथ दबोच लिया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ज़ोनल डायरेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि पांच लोग इस केस में गिरफ्तार किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।