कुल्लू में 20 भादों को लेकर कई धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी 

कुल्लू में 20 भादों को लेकर कई धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   04-09-2020

प्रदेश के कुल्लू जिले में कोरोना काल में 20 भादों को लेकर शुक्रवार को कई धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। व्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल जीया के पास लोगों ने व्यास-पार्वती संगम स्थल पर स्नान किया। 

इसके अलावा वशिष्ठ, मणिकर्ण, खीरगंगा, क्लाथ और सरयोलसर झील में लोगों ने पवित्र स्नान किया है। हालांकि कोरोना के चलते धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा नहीं लगा। 

संगम स्थलों पर शाही स्नान के लिए आने वाले देवता भी नहीं पहुंच सके। इसके बाजवूद लोगों में 20 भादो(भाद्रपद) को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ।

सुबह के समय ठंड के बावजूद लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं कई श्रद्धालुओं ने देव स्थलों में बावड़ी में भी पवित्र स्नान किया। गौर रहे कि 20 भादो के स्नान का काफी महत्व है।

मान्यता है कि इस दिन धार्मिक स्थलों में स्नान करने से कई पाप धुल जाते हैं। जिला देवी देवता कारदार संघ के महासचिव नारायण चौहान ने कहा कि कोरोना में भले ही मंदिरों के कपाट बंद हैं लेकिन श्रद्धालुओं ने 20 भादों पर स्नान कर पुण्य कमाया है। तीर्थ स्थलों पर हर साल नजर आने वाली भीड़ इस बार नहीं दिखी।