कुल्लू में बर्ड फ्लू से हड़कंप, 9 और कौओं के सेंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कुल्लू में बर्ड फ्लू से हड़कंप, 9 और कौओं के सेंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 14-04-2021
 
जिला कुल्लू से मृत कौवो के सैंपल बीते दिनों पशुपालन विभाग के द्वारा बर्ड फ्लू के लिए की जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। जहां पर 9 मृतकों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं। वहीं पशुपालन विभाग ने एक बार फिर से लोगों के बीच एडवाइजरी जारी की है तथा सलाह दी है कि अगर कहीं कोई पक्षी मृत पाया जाता है। तो तुरंत पशुपालन विभाग को इसकी जानकारी दी जाए।
 
बीते दिनों पशुपालन विभाग ने मनाली और पतलीकूहल से नौ मृत कौवों के सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग निदान संस्थान भोपाल भेजे थे। ऊझी घाटी में एक साथ नौ सैंपल पॉजिटिव आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए पशुपालन विभाग पक्षियों और घरेलू मुर्गियों की व्यापक स्तर पर निगरानी रख रहा है।
 
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक तीन और चार अप्रैल को मनाली से चार पतलीकूहल से पांच सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। मृत पक्षियों का उचित तरीके से निपटारा करने के बाद उस जगह को निस्संक्रामक किया गया है।