क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में इसी सत्र से शुरू होंगे पीजी कोर्स, सरकार ने जारी की अधिसूचना

क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में इसी सत्र से शुरू होंगे पीजी कोर्स, सरकार ने जारी की अधिसूचना

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 20-09-2020

सरदार वल्लभ भाई क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी की अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। विश्वविद्यालय में इसी शैक्षणिक सत्र से छह पीजी कोर्स शुरू होंगे। पहले चरण में लीड कॉलेज मंडी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, एमए हिस्ट्री और एमबीए की कक्षाएं शुरू होंगी।

नए शैक्षणिक सत्र में कक्षाएं शुरू करने के लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय भवन निर्माण पूरा होने तक कक्षाओं को अस्थायी तौर पर मांडव कांप्लेक्स में संचालित किया जाएगा। विश्वविद्यालय भवन का निर्माण 55 करोड़ से वल्लभ कॉलेज कांप्लेक्स में ही किया जा रहा है।

क्लस्टर विश्वविद्यालय में प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिला मिलेगा। यह परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

मंडी क्लस्टर विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू होने से मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पीति, हमीरपुर आदि जिलों के युवाओं को अब एचपीयू शिमला या क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। क्लस्टर विश्वविद्यालय के वल्लभ कॉलेज सहित अन्य तीन कॉलेजों बासा, नारला और सुंदरनगर को भी क्लस्टर विश्वविद्यालय से जोड़ा जाएगा।

क्लस्टर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. सीएल चंदन का कहना है कि अधिसूचना जारी कर दी है। इसी सत्र में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, एमए हिस्ट्री और एमबीए आदि के 6 पीजी कोर्स शुरू किए जाएंगे।